श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में महत्वपूर्ण साझेदारी करके भारत की पारी और 171 रन की जीत के साथ मेजबान टीम का 3-0 से वाइटवाश करने में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन और लोकेश राहुल ने जारी की गई आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग प्राप्त की है।
पल्लेकेले टेस्ट में 85 रनों की पारी खेलने वाले केएल राहुल को दो पायदानों का फायदा हुआ है और वह आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में नौंवे स्थान पर पहुंच गए हैं। अंतिम टेस्ट में 119 रन के साथ शीर्ष स्कोरर रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन 10 स्थान के फायदे से 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं। धवन ने तीन टेस्ट की सीरीज में दो शतक की मदद से सर्वाधिक 358 रन बनाए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया।
इसी के साथ ही टीम इंडिया के चार बल्लेबाज मौजूदा आईसीसी बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में शुमार हैं। जिनमें शामिल हैं चेतेश्वर पुजारा (4), विराट कोहली (5), केएल राहुल(9) और अजिंक्य रहाणे (10) शामिल हैं।
चाइनामैन कुलदीप यादव को हुआ फायदा
40 रन देकर चार और 56 रन देकर एक विकेट चटकाने वाले कुलदीप यादव 29 स्थान के फायदे से 58वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पल्लेकेले टेस्ट में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के 96 गेंदों में 108 रनों की बदौलत उन्हें 45 पायदानों का फायदा हुआ और वह बल्लेबाजों के बीच 68वें नंबर पर पहुंच गए हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक पोजीशन का फायदा हुआ है और वह 19वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उमेश यादवको भी एक पायदान का फायदा हुआ है और वह करियर की बेस्ट रैंकिंग 21 पर पहुंच गए हैं।
नंबर 1 ऑलराउंडर रैंकिंग से फिसले रवींद्र जडेजा
शाकिब अल हसन एक बार फिर से नंबर एक पोजीशन पर काबिज हो गए हैं। गौरतलब है कि जडेजा सस्पेंशन के कारण पल्लेकेले टेस्ट नहीं खेले थे। जिसके कारण जडेजा शाकिब अल हसन से एक अंक पीछे हो गए हैं, लेकिन गेंदबाजी रैंकिंग में जडेजा अभी भी नंबर 1 बने हुए हैं।
भारत का नंबर 1 बरकरार
टीम इंडिया पहले नंबर पर तो श्रीलंका सातवें नंबर पर बरकरार है। भारत को हालांकि दो अंक का फायदा हुआ है और 125 अंक के साथ उसने दक्षिण अफ्रीका पर अपनी बढ़त को 15 अंक का कर दिया है। इसी बीच इंग्लैंड अगले कुछ दिनों में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। बांग्लदेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला होनी है और अगर ऑस्ट्रेलिया 2-0 से जीत दर्ज करता है तो उसके 101 अंक तक हो सकते हैं।