आईसीसी की ताजा जारी रैंकिंग में श्रीलंका के गेंदबाज रंगना हैराथ को फायदा हुआ है और वो दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। हैराथ ने मैच में कुल 10 विकेट झटके थे। हैराथ ने टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया है। भारतीय टीम के स्पिनर रवींद्र जडेजा पहले स्थान पर बने हुए हैं।
चौथे स्थान पर संयुक्त रूप से इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हैं। छठे नंबर पर संयुक्त रूप से इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा हैं। आठवें नंबर पर डेल स्टेन, 9वें पर वेर्नन फिलेंडर और 10वें स्थान पर न्यूजीलैंड के नील वैगनर हैं।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में स्टीवन स्मिथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। आमला ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 78 और 87 रनों की पारी खेली थी। आमला छह स्थानों की छलांग लगाकर 7वें स्थान पर आ गए हैं। दूसरे स्थान पर जो रूट हैं। इसके अलावा जिम्बाब्वे के बल्लेबाज क्रेग एरविन 20 स्थानों की छलांग लगाकर 20वें और सिकंदर राजा 48वें से 28वें स्थान पर आ गए हैं। तीसरे स्थान पर केन विलियमसन, चौथे पर चेतेश्वर पुजारा, पांचवें पर विराट कोहली मौजूद हैं।