भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस टेस्ट सीरीज में तो भारत का आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में एक अप्रैल तक नंबर वनरहना तो तय है। जिसके लिए भारत को आईसीसी से 10 लाख डॉलर (6 करोड़ 54 लाख 65 हजार रुपए) की पुरस्कार राशि मिलेगी।
लेकिन दूसरे स्थान के लिए रोचक मुकाबला देखा जा सकता है जहां दूसरे स्थान की दावेदारी रोचक हो गई है। ऑस्ट्रेलिया इस समय दूसरे स्थान पर है। एक अप्रैल से पहले इस स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
अगर ऑस्ट्रेलिया एक अप्रैल तक आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज रहता है तो उसे इनाम के तौर पर पांच लाख डॉलर की इनामी राशि मिलेगी लेकिन ऑस्ट्रेलिया को दूसरा स्थान हासिल करने और पांच लाख डॉलर की इनामी राशि लेने के लिए भारत के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट ड्रॉ कराना होगा।
अगर ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ धर्मशाला में खेले जाने वाला अंतिम मुकाबला अगर हर जाता है और दक्षिण अफ्रीकी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन में खेला जाने वाले टेस्ट जीत जाती है या ड्रॉ भी करा लेती है, तो वह दूसरे स्थान पर आ जाएगी।
आईसीसी द्वारा तीसरे स्थान की टीम को 2 और चौथे स्थान की टीम को 1 लाख डालर की पुरस्कार राशि मिलेगी।