ICC Ranking

आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग मे भारत टेस्ट टीमो में 121 रेटिंग के साथ नंबर एक के स्थान पर कायम है। जिसके लिए उसे आईसीसी से 10 लाख डॉलर (लगभग 6 करोड़ 54 लाख 65 हजार रुपए) की पुरस्कार राशि का चेक मिला। वहीँ साउथ अफ्रीका टेस्ट रैंकिंग में 109 अंको के साथ दूसरे व ऑस्ट्रेलिया 108 अंको के साथ तीसरे नंबर पर कायम है।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग देखिये

 

 

icc test team rankings

आईसीसी की टेस्ट में बल्लेबाजो की सूची आ चुकी है जिसमे भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक और स्थान का नुकसान हुआ है और वो पांचवे स्थान पर खिसक गएँ हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ 941 अंको के साथ शीर्ष पर मौजूद हैं।

आईसीसी टेस्ट बैट्समैन रैंकिंग्स देखें

icc batsmen rankings

आईसीसी टेस्ट ऑल राउंडर रैंकिंग्स

icc bowler rankings

आईसीसी बॉलर रैंकिंग्स देखें

icc bowler rankings