दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कुल पांच राज्यों में आतंकी साया मंडरा रहा है। दरअसल, खुफिया एजेंसी ने पांच राज्यों में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है।
आईबी ने राज्यों की पुलिस को अलर्ट रहने की हिदायत दी है। इस अलर्ट में किसी जगह और तारीख का कोई जिक्र नहीं किया गया है। अलर्ट में कहा गया है कि आतंकी हमले में सुसाइड बम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अलर्ट में साफ कहा गया है कि कश्मीर में सुरक्षाबलों की सख्त कार्रवाई के बाद आतंकी संगठन बौखलाए हुए हैं। आतंकी हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों को अपना निशाना बना सकते हैं। इस अलर्ट के बाद हरियाणा में सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है।
इन निर्देशों से सिनेमाघर, बस स्टैंड, शॉपिंग मॉल, रेलवे स्टेशन और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में चौकसी बरतने की हिदायत दी गई है। जिन पांच राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है वो राज्य हैं- उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और गुजरात।