अधिकारी

लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज में कर्नाटक कैडर के आईएएस का शव मिला है। पॉश इलाके हजरतगंज के मीराबाई गेस्ट हाउस के पास कर्नाटक कैडर के IAS अनुराग तिवारी का शव संदिग्ध हालात में मिला है। अनुराग तिवारी बहराइच के रहने वाले थे।

बताया जा रहा है कि अनुराग तिवारी सुबह किसी काम से बाहर निकले थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले की जांच की जा रही है।

वे 2007 बैच के आईएएस अधिकारी थे। बैंगलोर में फूड और सिविल सप्लाई के कमिश्नर पद पर तैनात थे। मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उनके पारिवारिक संबंध ठीक नहीं थे। इस वजह से वह अक्सर डिप्रेशन में रहते थे। हालांकि, मौत किन वजहों से हुई है, ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है।

पुलिस का कहना है कि गेस्ट हाउस से महज 50 मीटर की दूरी पर उनका शव मिला था। उनके ठुड्डी पर चोट थी और नाक से भी खून बहा था। चिकित्सकों ने प्रथमदृष्ट्या बताया कि यह ट्रमेटिक इंजरी (सदमा लगने या टक्कर लगने) मौत का कारण हो सकती है।

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में यूपी कैडर के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव दुबे ने अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों की वजह से यह कदम उठाया था।