अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम के साथ जेल में मध्य प्रदेश के एक वरिष्ठ आईएएस नियाज अहमद एक महीना गुजारना चाहते हैं। नियाज गुना के एडीएम (असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट) हैं। जब इस मामले पर अफवाहें फैलने लगीं तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वो सलेम और मोनिका बेदी के लव अफेयर पर किताब लिखना चाहते हैं। इसीलिए वे अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम के साथ जेल में एक महीना गुजारना चाहते हैं।
नियाज ने जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (GAD) को एक पत्र के जरिए सलेम के साथ एक महीना गुजारने की अनुमति मांगी है। उनका प्रार्थना पत्र मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेज दिया गया है। नियाज की किताब का नाम , ‘लव डिमांड्स ब्लड’ होगा। उन्होंने अपनी इस किताब का नाम फाइनल कर लिया है।
अधिकारियों का कहना है कि नियाज की यह इच्छा काफी अलग और अनोखी है। नियाज अहमद का इस बारे में कहना है कि वह सलेम और मोनिका के रिश्तों के बारे में जानना चाहते हैं। वह जानना चाहते हैं कि क्या सलेम ने मोनिका से सच्चा प्यार किया था। नियाज अहमद को राज्य सरकार की ओर से अभी किसी प्रकार की कोई भी इजाजत नहीं मिली है।