अधिकारी

आज गुरुवार को यूपी असेंबली सेशन का चौथा द‍िन है। सेशन 22 मई तक चलेगा। केंद्रीय पर्यावरण स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री अनिल माधव दवे के न‍िधन पर सीएम योगी आद‍ित्यनाथ ने सदन में शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान सदन में कर्नाटक कैडर के आईएएस अफसर अनुराग त‍िवारी की बुधवार को हुई संद‍िग्ध मौत का भी मामला उठा।

आईएएस अफसर अनुराग त‍िवारी की बुधवार को हुई संद‍िग्ध मौत का भी मामला उठा। इस पर बीजेपी नेता सुरेश खन्ना ने कहा कि अनुराग अपने विभाग में 2000 करोड़ रुपए के घोटाले का पर्दाफाश करना चाहते थे।

इस दौरान सदन में कर्नाटक कैडर के आईएएस अफसर अनुराग त‍िवारी की बुधवार को हुई संद‍िग्ध मौत का भी मामला उठा। सपा नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा कि आईएएस अफसर की हत्या हुई है।

इस पर सुरेश खन्ना ने कहा क‍ि अभी मामले की जांच चल रही है। विपक्ष जल्दबाजी न करे। जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई जरूर होगी।

बता दें कि केंद्र सरकार में पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे का निधन हो गया है। वह काफी समय से बीमार थे, और एम्स में भर्ती थे। अनिल माधव दवे 61 साल के थे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अनिल माधव की मौत पर गहरा दुख जताया। दवे 5 जुलाई 2016 में केंद्रीय मंत्री बने थे, वह मध्यप्रदेश बीजेपी का बड़ा चेहरा थे। वह बुधवार रात तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में मौजूद थे।

इस पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ”बड़े भाई, घनिष्ठ मित्र अनिल माधव दवे के असामयिक निधन से हैरान हूं। यह निजी क्षति है। दवेजी के रूप में देश ने एक सच्चा देशभक्त और मां नर्मदा का सपूत खो दिया है। इसकी भरपाई कभी नहीं हो सकेगी।”

छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने कहा, ”अनिल दवेजी के अचानक निधन से दुखी और हैरान हूं। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें।”

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ”मैंने दवेजी के साथ मिलकर मध्य प्रदेश में बीजेपी के लिए काम किया। वो बहुत अच्छे लेखक, चिंतक और पर्यावरण के जानकार थे। नर्मदा संरक्षण के लिए उन्होंने कई अहम काम किए। शरीर साथ नहीं देता था तो हेलिकॉप्टर से नर्मदा की परिक्रमा की। उनके निधन से देश ने एक बड़ा नेता खो दिया।”