जयपुर. पिछले 2 साल से लड़की को अफसर बनाने का झांसा देकर रेप करने के मामले में फरार चल रहे रिटायर्ड आईएएस बीबी मोहंती ने आखिरकार सरेंडर कर दिया है। पीड़ित लड़की ने पूर्व IAS पर आरोप लगाया था कि मोहंती ने कई बार अफसर बनाने और शादी करने के नाम पर दुष्कर्म किया।
जानिये पूरा मामला
आपको बता दें कि सन् 2014 में एक एमबीए छात्रा ने वरिष्ठ आईएएस बीबी मोहंती के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था। छात्रा ने आरोप लगाया था कि मोहंती ने आईएएस अफसर बनाने और शादी का झांसा देकर 11 महीनों तक दुष्कर्म किया। मामला कोर्ट के आदेश पर महेशनगर थाने में दर्ज हुआ है। 23 वर्षीय पीडि़त छात्रा जयपुर में वैशालीनगर आम्रपाली सर्किल क्षेत्र में रहती थी और मूलतः बलिया (उप्र) की निवासी है।
पीड़िता ने बताया था कि दिसंबर 2013 में मोहंती ने पीडि़ता को बुलाकर कहा कि वह उससे शादी नहीं कर सकता है। उसके छोटे बेटे की पत्नी उसे छोड़कर चली गई है। ऐसे में मोहंती ने लड़की से कहा कि वह उसके छोटे बेटे से शादी कर ले और मेरे साथ भी रह ले।
लड़की ने जब शादी करने के लिए दबाव बनाया तो उसने शादी करने से इंकार दिया और फोन पर बात करना भी बंद कर दिया। लड़की ने इस संबंध में न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम संख्या-30 में आरोपी मोहंती के खिलाफ केस दायर किया था।