ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज एड कॉवन ने सनसनीखेज खुलासा किया है ऑस्ट्रेलियाई टीम के पिछले भारत दौरे के दौरान उनके और विराट कोहली के बीच हुई टकराव की एक पुरानी घटना को याद करते हुए कहा कि एक बार वे विराट कोहली की स्लेजिंग के कारण इतने गुस्से में आ गए थे कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को स्टंप उखाड़कर मारना चाहते थे।
कोवान के अनुसार, विराट के साथ टकराव की एक पुरानी घटना को याद करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर एड कोवान ने कहा कि “कुछ ‘बेहद अनुचित’ शब्द कहे जाने के बाद एक बार उन्हें टीम इंडिया के कप्ताान विराट कोहली पर गुस्सा आ गया था”
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज के दौरान काफी गर्म माहौल दिखा। मैदान और मैदान के बाहर क्रिकेट के अलावा एक के बाद एक विवाद सामने आए जिसके केंद्र रहे भारतीय कप्तान कोहली और मेहमान कप्तान स्टीव स्मिथ थे।
फाक्स स्पोर्ट्स ने कॉवन के हवाले से कहा, उस सीरीज के दौरान मेरी मां काफी बीमार थी और कोहली ने कुछ ऐसा कहा जो बेहद अनुचित था। एक निजी मामला जो काफी संवेदनशील था। बेहद अनुचित लेकिन कोहली को तब तक महसूस नहीं हुआ कि उसने सीमा लांघ दी है जब तक कि अंपायर ने आकर नहीं कहा कि विराट तुमने सीमा लांघ दी है और ऐसा कहे जाने के बाद वह पीछे हट गया और उसने माफी मांगी।
कोवान ने कहा कि,”वह भारतीय कप्तान के बड़े प्रशंसक है, उन्होंने कहा, मैं उसके क्रिकेट का बड़ा प्रशंसक हूं ,मुझे गलत मत समझिए वह बेहतरीन क्रिकेटर है। ”
34 वर्षीय एड कोवान ने भारत के ही खिलाफ मेलबर्न में (वर्ष 2011) अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक 18 टेस्ट में 31.28 के औसत से 1001 रन बनाए थे, इसमें 136 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।