मुंबई : फिल्म ” गैंगेस्टर” से महज 17 साल की उम्र में अपने फ़िल्मी करियर की शुरआत करने वाली कंगना रनौत आज बॉलीवुड की क्वीन का खिताब हासिल कर चुकी हैं। क्वीन ,तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में अपनी बेमिसाल अदाकारी के दम पर तीन-तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाल कंगना आज इस मुकाम पर खड़ी हैं कि उनके पास सफलता तो है पर जश्न मनाने के लिए दोस्त या रिश्तेदार नहीं है।
आलम ये है कि मौजूदा दौर की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस कंगना रनौत के करियर का अंत होता दिख रहा है। पर इसके बावजूद भी कंगना के माथे पर ना कोई शिकन है और अपने किये पर कोई पछतावा। कंगना को विश्वास है ज़िन्दगी में वो इतना आगे बढ़ चुकी हैं कि अब सफलता और असफलता से अधिक उनके लिए खुद के साथ ईमानदारी ज़्यादा ज़रूरी है।
कंगना का कहना है कि अब मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है क्योँकि उनके पास सफलता की एक बेमिसाल कहानी है। जो उन्हें हमेशा हौसला देती रहेगी।
एक टीवी इंटरव्यू में कंगना ने बताया कि ‘जब मैंने घर छोड़ा था तो तब मै महज 15 साल की थी। ना दुनियादारी की कोई समझ थी और ना ही लोगो से लड़ने की ताकत। पर फिर भी मै मुंबई आ गयी। यहाँ आकर मैंने बहुत कुछ झेला ,पर दिन पर दिन मैंने अपने डर पर काबू करना सीख लिया और अब इतने साल तक कई चीजे झेलने के बाद मै इस पड़ाव पर पहुँच गयी हूं जहां मुझे किसी भी बात पर डर नहीं लगता है।अगर मेरा फ़िल्मी करियर खत्म भी हो गया तो मै किसी अन्य फील्ड में काम कर करके कामयाबी हासिल कर सकती हूँ। मैंने अपना फ्यूचर प्लान भी बना रखा है मैंने मनाली में एक खूबसूरत घर बनाया है और मैं वहां वक्त बिताना चाहती हूं, किताब लिखना चाहती हूं और फिल्म का निर्देशन करना चाहती हूं।
आपको बता दें कि पिछले दिनों कंगना रनौत ने ‘आप की अदालत’ में एक सनसनीखेज इंटरव्यू देते हुए पूरी इंडस्ट्री को हिला दिया था। कंगना ने इस इंटरव्यू शो में ऋतिक रोशन ,आदित्य पंचोली ,केतन मेहता और शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन पर आरोप लगाते हुए इन बड़े बड़े सितारों की धज्जियां उड़ा का रख दी थी। और तो और कंगना ने वूमेन कमीशन की असलियत से पर्दा उठाया था। कंगना के इस धमाकेदार इंटरव्यू के बाद जहां कई फ़िल्मी सितारे ऋतिक और आदित्य के सपोर्ट में उतर आये है तो दूसरी तरफ झूठी इंडस्ट्री की सच्ची हक़ीक़त को सबके सामने लाने की वजह से कंगना का इंडस्ट्री में बॉयकट करने की तैयारियां शुरू हो गयी है।
कंगना के द्वारा आदित्य पंचोली के ऊपर लगाए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए आदित्य की पत्नी और एक्ट्रेस ज़रीना वहाब ने अपने पति का बचाव करते हुए उल्टा कंगना पर ही अपने पति को फंसाने का आरोप लगाया है। ज़रीना ने बताया कि जब वो जानती है कि कंगना उनके पति को डेट कर रही है तो कैसे वो उसे अपनी बेटी मान सकती है।
वहीं दूसरी तरफ आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली ने कहा कि जब कंगना मेरे पिता को डेट कर रही थी तब वो महज 15 साल के थे पर वो इतना बखूबी समझ रहे थे कि उनके घर में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और यह सब तब तक चलता रहा जब तक कंगना का रिलेशन शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के साथ शुरू नहीं हो गया।
कंगना रनौत इस समय अपनी अगली फिल्म ‘सिमरन’ के प्रमोशन में व्यस्त चल रही है। इस फिल्म में कंगना एक जुआरी बनी हैं जो अपनी लत के कारण चोरी करना भी शुरू कर देती है। कंगना की ये फिल्म 15 सितम्बर को रिलीज़ होगी।