Auto Expo 2018 की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान ह्यूंडई ने भारत में i20 Elite फेसलिफ्ट लॉन्च कर दिया है. यह प्रीमियम हैचबैक कार है जिसकी शुरुआती कीमत 5.34 लाख रुपये है. इस नई कार में पिछली कार के मुकाबले कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. फ्रंट की बात करें तो इसका ग्रिल और बंपर भी बदला हुआ दिखेगा.
हेडलैंप्स में पिछली बार के मुकाबले कोई बड़े बदलाव नहीं हैं, लेकिन यह स्टाइलिश जरूर है. रियर में पहले से बड़े टेल लैंप्स बैं और टेलगेट को भी नया डिजाइन दिया गया है. आपको बता दें कि नई i20 6 मॉडल्स में उपलब्ध होगी और इसमें एलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं.
नई i20 फेसलिफ्ट में 1.4 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 89bhp देता है और इसका टॉर्क 220Nm है. दूसरे इंजन वेरिएंट में 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया गया है जो CVT ऑटोमैटिक गियर बॉक्स ऑप्शन के साथ आता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है.
सेफ्टी के लिए इस नई कार में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं. इसके अलावा ऑटो डोर लॉक, एबीएस और पार्किंग ऐसिस्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
इंटीरियर की बात करें तो Hyundai Elite i20 facelift 2018 में ऐपल कार प्ले का सपोर्ट दिया गया है. इंटीरियर फ्रंट में 7 इंच डिस्प्ले वाला टच स्क्रीन इनफोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है. ऐपल कार प्ले के अलावा इसमें एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट दिया गया है. इंटीरियर में कुछ चीजों को छोड़ दें तो बाकी मौजूदा i20 जैसा ही है.