नई दिल्ली, दिल्ली में एक अजीब वाकया सामने आया है. यहाँ तीस हजारी कोर्ट में एक युवक ने पत्नी से खुद को बचाने की गुहार लगाई है. पीड़ित का कहना है कि पत्नी उसे खाने में जहर देती है. इस मामले में पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है. पीड़ित युवक की दलील सुनकर कोर्ट ने पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया है.
दैनिक भास्कर के मुताबिक, उत्तम नगर निवासी आरिफ की शादी सबीना से 31 जनवरी 2015 को हुई थी. आरिफ का आरोप है कि शादी के बाद पहले ही दिन सबीना से उससे कहा कि वह किसी और से शादी करना चाहती थी. लेकिन उसके पिता ने जबरन उसकी शादी आरिफ से कर दी. हालांकि, उसने पत्नी की बात को अनसुना दिया.
इसके बाद सबीना ने तलाक लेने के लिए उसके परिजनों को परेशान करना शुरू कर दिया. आरिफ पर दबाव बनाने के लिए उसने हाथ की नस काटने की बात कहकर उसे फंसाने धमकी तक दे डाली. इसके बाद भी आरिफ ने उसे तलाक नहीं दिया. इसके बाद उसने आरिफ को खाने में जहर दे दिया. इससे परेशान होकर उसने कोर्ट से गुहार लगाई है.