सुप्रीम कोर्ट ने भले ही तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया है, मगर अभी एक बड़ा वर्ग ऐसा है, जो इसे मानने को तैयार नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को इस पर रोक लगा दी थी। मगर मेरठ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया है।
पत्नी के अनुसार पति पहले से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। सोमवार को भी पति ने उसे घर से निकाल दिया था। ऐसे में जब पत्नी ने उसे सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बारे में बताया, तो पति ने कई लोगों के सामने उसे तलाक दे दिया। पीड़ित महिला ने थाने में मामले की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
सरधना कस्बे के मोहल्ला कमरा नवाबान निवासी अरशी खान की शादी छह साल पहले मोहल्ले के ही सिराज खान से हुई थी, दोनों के तीन बच्चे भी हैं। पत्नी का आरोप है कि शादी के समय से ही पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता आ रहा है। मांग पूरी न होने पर वह पत्नी को तलाक देने की भी धमकी दे रहा था। इसी को लेकर पति ने पीड़ित पत्नी को सोमवार की शाम उसके साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया।
पीड़ित पत्नी की मानें तो मंगलवार को दोनों पक्षों में सुलह के प्रयास के लिए मायके और ससुराल वालों के बीच बातचीत भी हुई। इसी बीच मायके वालों ने तलाक पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला दिया, तो पति ताव में आ गया। फिर उसने तुरंत सभी के सामने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक कह दिया।
तलाक की इस प्रकिया के खिलाफ पत्नी ने भी मोर्चा खोल दिया है। उसने पूरे मामले की शिकायत थाना सरधना पुलिस से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। हालांकि पुलिस को ये फैसला लेने में समय लगा है कि किन धाराओं में मुकदमा दायर किया जाए।
मेरठ में एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया है कि पीड़िता की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट की धाराओं में ससुराल पक्ष पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।