scooters-and-motorcycles-india

सुप्रीम कोर्ट के बीएस -3 के मॉडल की गाड़ियों को 1 अप्रैल से बंद करने के निर्देश के बाद सभी बाइक कंपनियों ने रखे स्टॉक को बेचने के लिए दामों में काफी कटौती कर दी है । जिससे शो रूम में एक बाइक भी नही बची है। बाकी बची गाड़ियां सुबह शोरूम खुलने के साथ ही पहले घंटे में ही खत्म हो गईं।

बाइक शोरूम में कल देर रात तक बी एस -3 मॉडल की 80 फीसदी गाड़ियों की सेल कर दी। कल शाम के बाद व आज सुबह शोरूम खुलने के पहले ही लोगो की लंबी लंबी कतारें लग गईं थी।

अब हालात यह है कि बाइक शोरूमों के आगे मारपीट वाली नौबत आ गयी है।

कौन दे रहा है कितनी छूट
बीएस 3 बाइक बेचने के लिए होंडा सबसे अधिक 25 हजार रुपए तक की छूट दे रही है। होंडा और टीवीएस कंपनियों के शोरूम पर कुछ ही घंटों के भीतर सारे दोपहिया वाहन बिक गए। सीबीआर 250 पर 22 हजार रुपए की छूट है।

बजाज 5-7 हजार की छूट दे रही है। यामहा ने अपने ज्यादातर बाइक को बीएस 4 मॉडल में ला चुकी है सिर्फ स्कूटर ही बीएस-3 मॉडल का है।