आपको ‘कसौटी जिंदगी की’ क्यूट स्नेहा तो याद होगी ही। अपनी एक्टिंग से स्नेहा ने छोटे- बड़े सभी के दिलों में अपनी जगह बना ली थी। आपको बता दें कि स्नेहा उर्फ़ श्रेया शर्मा अब बड़ी हो गई हैं और बेहद खूबसूरत दिखती हैं। हालांकि क्यूटनेस अभी भी उनके चेहरे पर बरकरार है।
श्रेया ने ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा और अनुराग बसु (सीरियल के नाम) की बेटी का रोल निभाया था। आपको ये जानकार आश्चर्य होगा कि जब श्रेया ने इस सीरियल में काम किया था तब वो महज 3 साल की थीं।
अब श्रेया को इस इंडस्ट्री में काम करते हुए 15 साल हो गए हैं। यानी अब हमारी श्रेया 18 साल की हो गयी हैं।
‘कसौटी जिंदगी की’ के बाद श्रेया बहुत सी हिंदी और साउथ इंडियन फिल्मों में भी नजर आईं। इसके अलावा उन्होंने काफी ऐड फिल्मों में भी काम किया। .
वो ‘थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक’, ‘चिल्लर पार्टी’ और ‘लागा चुनरी में दाग’ जैसी हिंदी फिल्मों में भी नजर आईं। अपनी फिल्म ‘चिल्लर पार्टी’ के लिए साल 2011 में बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट के लिए उन्होंने नेश्नल फिल्म अवॉर्ड भी जीता था।
श्रेया सोशल साइट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं। इंस्टाग्राम पर श्रेया के लगभग 85 हजार फैंस हैं।