तलाक के बाद सुजैन खान अपने बच्चों के लिए बार-बार रितिक रोशन के साथ देखी जाती हैं। मूवी हो या हॉलीडे हो हर जगह सुजैन, रितिक और उनके बच्चे साथ नजर आते हैं। हाल ही में सुजैन खान रितिक के घर गणेश चतुर्थी के मौके पर भी गई थीं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गणेश जी की तस्वीर भी शेयर की थी।
सोशल मीडिया पर उनके कुछ और तस्वीरें शेयर की जा रही थी, जिसमें वो अपने दोनों बच्चों रेहान-रिदान और रितिक की मम्मी पिंकी रोशन के साथ दिखाई दे रही हैं।
सुजैन की गणेश जी की तस्वीर पर कुछ लोगों को आपत्ति हो गई और उन्होंने सुजैन को ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि आप मुसलमान होकर हिंदुओं के त्योहर क्यों मना रही हैं। एक ने लिखा- यदि आप इस मूर्ति को तोड़ने की कोशिश करोगे, तो ये खुद की रक्षा नहीं कर पाएगा, तो ये आपकी रक्षा कैसे करेगा। वाह, आप बहुत पढ़ी-लिखी हैं। मुझे लगा आप मुसलमान हैं। अल्लाह आपको सही राह दिखाए।
सुजैन खान संग अपनी दोस्ती पर रितिक ने एक वेबसाइट को कहा था कि सुजैन और मैं कोई उदाहरण नहीं बनना चाहते हैं। हम ऐसे ही हैं। मैं अशांत वातावरण में नहीं रह सकता हूं, मैं ऐसा ही हूं।
Mumbai Mirror के एक सूत्र के हवाले से खबर आई थी- तलाक के बाद भी रितिक अपनी एक्स वाइफ और बच्चों की चिंता करते रहते हैं। सुजैन का घर जुहू में है, जो रितिक के घर से 15 मिनट की दूरी पर स्थित है। रितिक के पैरेंट्स राकेश रोशन और पिंकी रोशन और सुजैन के पैरेंट्स संजय खान और जरीन खान भी पास में ही रहते हैं।