Haryana Public Service Commission (HPSC) ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए Veterinary Surgeon और Dental Surgeon के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी नीचे दी गई है।
पदों का विवरण
संस्थान का नाम
Haryana Public Service Commission (HPSC)
पदों की संख्या
301
यह भी पढ़ें- कानपुर यूनिवर्सिटी ने बीकॉम, बीबीए का रिजल्ट किया जारी, ऐसे करें चेक
पद के नाम
Veterinary Surgeon और Dental Surgeon
अंतिम तारीख
05 जून 2017
यह भी पढ़ें- MAT online registration की अंतिम तिथि आज, जल्द करें आवेदन
योग्यता
Dental Surgeon : किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से Bachelor of Dental Surgery किया होना अनिवार्य है।
Veterinary Surgeon : किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से Bachelor of Veterinary Sciences और Animal Husbandry की डिग्री का होना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें- कानपुर यूनिवर्सिटी ने बीकॉम, बीबीए का रिजल्ट किया जारी, ऐसे करें चेक
उम्र
Dental Surgeon : उम्मीदवार की उम्र 22 से 42 साल तक हो।
Veterinary Surgeon : उम्मीदवार की उम्र 21 से 42 साल तक हो।
यह भी पढ़ें- भारत में सात नए गोदाम स्थापित करेगी Amazon, 4000 लोगों को मिलेगा रोजगार
चयन प्रकिया
पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा।
कैसे करें आवेदन
ऑफिशयली वेबसाइट www.hpsconline.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।