मुंबई : रक्षाबंधन का त्यौहार तो वैसे पूरे भारतवर्ष ही में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है पर हमारी इंडस्ट्री के सेलेब्रिटीज़ भी इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए बड़े बेताब रहते हैं। ये तो जगज़ाहिर है कि बॉलीवुड के सभी सेलेब्रिटीज़ अपनी बहनों से बहुत ज़्यादा प्यार करते हैं पर इनके बीच का प्यार कभी -कभी ही ऐसे ही कुछ ख़ास मौके पर देखा जा सकता है जैसा की कल देखा गया।सभी बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार अपने ही अंदाज में मनाया और अपनी और अपनी स्वीट सिस्टर की कुछ तस्वीरें भी शेयर की जो हम आज आपके साथ साझा कर रहें हैं।
ऋतिक रोशन – बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने इस रक्षाबंधन के दिन की शुरआत अपनी बहन सुनैना रोशन से राखी बंधवाकर की थी। कल ऋतिक ने अपने सारे शूट कैंसिल करके अपना पूरा दिन अपनी बहन सुनैना और अपनी फैमली के साथ ही सेलिब्रेट किया।
अर्जुन कपूर – एक्टर संजय कपूर ने भी एक तस्वीर सोशल मीडिआ पर शेयर की जिसमें उनकी बेटी शनाया कपूर अर्जुन कपूर को राखी बाँध रहीं हैं।
बिपाशा बासु – बिपाशा बासु का अपना कोई भाई नहीं है जिसकी वजह से वो हर साल रक्षाबंधन को फैशन डिज़ाइनर रॉकी एस को ही राखी बांधती हैं। इस रक्षाबंधन को भी उन्होंने अपने भाई रॉकी को राखी बांधते हुए एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है कि ”ऐसा भाई किस्मत वालों को ही मिलता है। ”
कुणाल खेमू – कुणाल खेमू ने राखी बंधवाकर अपनी बहन करिश्मा खेमू के साथ की तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी।
वरुण शर्मा – फुकरे फेम वरुण ने भी अपनी बहन से राखी बंधवाते हुए एक फोटो सोशल मीडिआ पर शेयर की जिसमे वो काजु -कतली से भरी प्लेट लिए नज़र आ रहें हैं।
एकता कपूर – एकता कपूर ने भी अपने भाई तुषार को राखी बांधने के बाद एक फोटो पोस्ट की जिसमे तुषार अपनी बहन एकता और अपने भांजे के साथ नज़र आ रहें हैं।
फराह अली खान – सुजैन खान की बहन फराह अली खान अपने भाई ज़ायद खान के अलावा हर साल ऋतिक रोशन और अजय अरोड़ा को भी राखी बांधती हैं इसलिए इस रक्षाबंधन को भी उन्होंने इनदोनों को राखी बांधी और उसकी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी की चूँकि ज़ायद शूटिंग में बिजी थे इसलिए वो उन्हें आज राखी बांधेगी।
तुलसी कुमार – बॉलीवुड सिंगर तुलसी कुमार ने भी अपने भाई भूषण कुमार को राखी बांधते हुए फोटो पोस्ट की जिसमें उनकी बहन कौशाली कुमार भी नज़र आ रहीं हैं।
यामी गौतम – एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी अपने भाई के साथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की जिसमें उनके बीच का प्यार और बॉन्डिंग साफ़ नज़र आ रही है।
दिया मिर्जा – दिया मिर्जा ने भी अपने भाई को राखी बांधते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।
रणबीर कपूर – रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने भी अपने भाई को राखी बांधने के बाद एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें रणबीर के हाथ में राखी नज़र आ रही हैं।
प्रियंका चोपड़ा – बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका इस रक्षाबंधन में काम के सिलसिले में यूएस में थी इसलिए वो अपने सिद्धार्थ को राखी नहीं बांध पायीं पर उन्होंने सोशल मीडिया में अपने भाई सिद्धार्थ और अपनी एक फोटो पोस्ट कर उन्हें विश ज़रूर किया था।