नई दिल्ली। इस बढ़ती महंगाई में 100 रूपये का कोई मोल नहीं है, ये बात सत्य है क्योंकि अगर आप 100 रूपये का चेंज कराते हैं तो, यह पैसा कैसे खर्च हो जायेगा ये आपसे बेहतर कौन जान सकता है। लेकिन एक ऐसा स्कीम है, जिसमें अगर आप 100 रुपए का निवेश करते हैं तो, आपको 3 लाख रूपये का फायदा होगा। तो आइये आज हम आपको इस स्कीम के बारे में बताते हैं, जिसके बाद आप मात्र 100 रूपये के निवेश के बाद लखपति हो जायेंगे।
ऐसे करें निवेश दरअसल, फाइनेंशियल एडवाइजर फर्म बीपीएन फिनकैप के डायरेक्टर ने बताया कि अगर आप हर महीने का 100 रुपए का म्युचुअल फंड इन्वेस्टमेंट शुरू करते हैं तो, इसपर आपको 12 फीसदी का रिटर्न मिलेगा जो तीस साल के बाद 3.5 लाख रुपए हो जाएगा। जैसा की आपको बता दें इस इस तरह आपको मात्र 30 साल में मात्र 36 हजार रुपए का ही निवेश करना होगा। वहीं इस स्कीम पर शेयरखान के वाइस प्रेसीडेंट मृदुल कुमार वर्मा ने कहा कि लोगों को भरोसा नहीं होता है कि कैसे छोटी सी रकम के निवेश से इतना बड़ा फंड तैयार हो जाएगा। लेकिन निवेशक अगर तय समय तक निवेश करे जो वह अनुमानित लक्ष्य से भी ज्यादा की वैल्थ क्रिएट कर सकता है। क्यों कि म्युचुअल फंड ने लम्बे समय में बहुत ही अच्छा रिटर्न दिया है।
उन्होंने ये भी कहा कि अगर आप हर महीने 100 रुपए का निवेश करते हैं तो, इस तरह आप 10 साल में केवल 23 हजार रुपया ही देना होगा, लेकिन अब निवेशक को इस 23 हजार रुपए पर भी रिटर्न मिलने लगता है जो उसके सालाना निवेश से भी ज्यादा हो जाता है।