फिल्म

एस. एस. राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2’ को ऑडियंस का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। और सात दिनों के अंदर ही साढ़े सात सौ करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर ली है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म को करने के लिए फिल्म की स्टार कास्ट को कितना पैसा मिला है। हम बताते हैं :

1. प्रभास

prabhas

प्रभास जिन्होंने दोंनो लीड रोल महेंद्र और अमरेंद्र बाहुबली का किरदार निभाया है, को ‘बाहुबली 2’ देखने के लिए 25 करोड़ रूपये मिले हैं। प्रभास ने ‘बाहुबली 2’ की शूटिंग के दौरान किसी और प्रोजेक्ट पर काम नहीं किया।

2. राणा दग्गुबती

rana

राणा दग्गुबती जिन्होंने इस फिल्म में ‘भल्लाल देव’ का नेगेटिव करैक्टर प्ले किया है, को इस फिल्म के लिए 15 करोड़ दिए गए हैं।

3. राम्या कृष्णन

ramya

राम्या कृष्णन जिन्होंने महिष्मति की राजमाता शिवगामी का किरदार निभाया है , को 2.5 करोड़ की धनराशि दी गयी।

4. सथ्यराज

sathyaraj

कटप्पा का किरदार निभाने वाले सथ्यराज को 2 करोड़ का बड़ा अमाउंट पे किया गया।

5. अनुष्का शेट्टी

anushkabaahubali

अमरेंद्र बाहुबली की पत्नी देवसेना का रोल करने वाली अनुष्का शेट्टी को इस फिल्म के लिए 5 करोड़ रूपये मिले।

6. तमन्ना भाटिया

Tamanna-Bhatia-Iphone-5-Photo-HD

महेंद्र बाहुबली के प्यार का किरदार निभाने वाली तमन्ना भाटिया को 5 करोड़ की धनराशि दी गयी।