इसमें कोई शक नहीं है कि उर्वशी रौतेला आज बॉलीवुड की सबसे सेक्सी और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। इस खूबसूरत अभिनेत्री ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू सनी देओल की फिल्म ”सिंह साहब द ग्रेट ” से किया था। बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड से होने के कारण बॉलीवुड में अपनी जगह बनाना इतना आसान नहीं होता है और जब बात किसी एक्ट्रेस की हो तो ये और भी मुश्किल हो जाता है। लेकिन उर्वशी ने अपने टैलेंट के दम पर बहुत जल्द ही बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है।
आज हम आपके लिए उर्वशी के स्कूल लाइफ की कुछ दुर्लभ तस्वीरें लाएं हैं जिसे देख कर आप सरप्राइज हो जाएंगे। हमारी खूबसूरत मिस इंडिया 2015 ,उर्वशी रौतेला इन तस्वीरों में बिलकुल अलग लग रहीं हैं। ये तस्वीरें आपको उनके स्कूल के दिनों में वापस ले जायेंगी। चलिये नज़र डालते हैं उर्वशी की कुछ ऐसी ही तस्वीरों पर जिसमें वो बेहद सिंपल नज़र आ रहीं हैं-
आज बॉलीवुड की ये खूबसूरत अभिनेत्री मेकअप के बिना भी इन तस्वीरों में ब्यूटीफुल नज़र आ रहीं हैं। उर्वशी हरिद्वार में ही पैदा हुई और वहीं पर रहकर इन्होने अपनी पढ़ाई भी पूरी की। लेकिन अपने स्कूल के दिनों से ही उन्होने कई ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था। ब्यूटी कांटेस्ट के अलावा उर्वशी ने भरतनाट्यम ,कथक ,जैज़ ,हिप-हॉप और बेली डांस भी सीखा। उर्वशी को स्पोर्ट्स में भी इंट्रेस्ट था और इतना ही नहीं वो नेशनल लेवल की बास्केटबॉल प्लेयर भी रह चुकीं हैं।
उर्वशी ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2012,मिस टूरिज्म क़्वीन 2011 और साउथ कोरिया में आयोजित मिस ऐशियन सुपर मॉडल का ख़िताब भी जीता है।
उर्वशी ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2012 का ख़िताब जीता तो था पर प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार उम्र कम होने के कारण बाद में ये खिताब शिल्पा सिंह को रिप्लेस कर दिया गया था।उर्वशी ने मिस दीवा 2015 का क्राउन भी जीता और मिस यूनिवर्स 2015 में भारत का प्रधिनिधित्व भी किया था।
उर्वशी ने टीवी के लिए कई कॉमर्सिअल जैसे लैक्मे कॉस्मेटिक ,कम्पेरेसिंग ऑफ़ ओज़ल लाइफ स्टाइल तथा LG भीमा गोल्ड में भी काम किया था।
उर्वशी ने मॉडलिंग की दुनिया में अपना डेब्यू विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक और लॅक्मे फैशन वीक से एक फेमस टीन सुपरमॉडल के रूप में किया था।
उर्वशी ने विवेक ओबरॉय ,रितेश देशमुख ,और आफताब शिवदसानी के साथ फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में भी काम किया था।
अपनी पहली फिल्म के बाद उर्वशी यो यो हनी सिंह के म्यूजिक वीडियो ”लव डोस ” में नज़र आयीं थीं।