मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस सुष्मिता सेन को देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता। वह 42 की उम्र में भी किसी 20-25 साल की लड़की की तरह दिखती हैं।हालांकि इसके लिए सुष्मिता जिम में जमकर पसीना बहाती हैं, उन्होंने इस्टाग्राम पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वो बेहद मुश्किल नकल पुश-अप्स लगाती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल सुष्मिता ये कड़ी मेहनत 6 पैक ऐब्स के लिए कर रही हैं इसका असर भी सुष्मिता की बॉडी पर दिखने सगा है।
बता दें कि नकल पुश-अप्स मार्शल आर्ट या मुक्केबाजी करनेवाले अपने उंगली के गांठों को मजबूत करने के लिए करते हैं। अपने शरीर के ऊपरी हिस्से के वजन को उठाने के लिए वे हथेली की जगह पर उंगली के गांठों का सहारा लेते हैं। इसे करना बेहद मुश्किल होता है।