ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे में दो मासूम बच्चों का कुसूर सिर्फ इतना था कि वह भूख को बर्दाश नहीं कर पाए। इन मासूमो के साथ एक ऐसी शर्मनाक घटना हुई जिससे शायद ही वह कभी भूल पाएंगे।
एक दुकान से दो मासूम बच्चों ने खाने का सामान क्या चुराया दुकानदार ने दोनों को कथित रूप से निर्वस्त्र कर चप्पलों की माला पहनाकर पूरे इलाके में घुमाया गया। जब दुकानदार का मन इतने से नहीं भरा तो उसने दोनों बच्चों के सर भी मूंडवा दिए।
घटना उल्हास नगर शहर के प्रेमनगर इलाके की है। पुलिस ने बताया कि शनिवार रात एक आठ साल और 9 साल के बच्चे ने एक दुकान से चकली का पैकेट उठाकर खा लिया। 69 वर्षीय दुकानदार महमूद पठान ने बच्चों को ऐसा करते देख लिया और उन्हें सजा देने की ठान ली। बेटों की मदद दुकानदार ने पहले तो दोनों बच्चों को पकड़ा और फिर उनके बाल काट दिए।
बच्चों के साथ ऐसे दुर्व्यवहार से नाराज माता-पिता ने हिल लाइन पुलिस स्टेशन जाकर दुकानदार और उसके दोनों बेटों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। आप को बता दें कि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपियों को गिराफ्तर कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 355,500,323 और यौन अपराधों से बाल सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।