चंडिगढ़ : बलात्कारी राम रहीम और मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को लेकर उसके पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने दोनों के रिश्तों को लेकर बड़ा खुलासा किया। एक प्रेस वार्ता कर कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि किसी भी सूरत में हनीप्रीत उसकी बेटी नहीं है। आगे कहा राम रहीम बिग बॉस बनता था, 28 दिन बाद हनीप्रीत को विजेता चुना गया। हनीप्रीत और राम रहीम पर खुलासे करते हुए विश्वास गुप्ता भावुक भी हुए।
विश्वास गुप्ता ने दिया बड़ा बयान-
हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता प्रेस वार्ता कर बड़ा बयान दिया। कहा 1999 में हनीप्रीत को बिना देखे शादी हुई। राम रहीम को भगवान मानता था, राम रहीम से बहुत पुराने संबंध थे। विश्वास कुमार ने बताया कि राम रहीम मुझे बेटा मानता था। हनीप्रीत गुरुमीत राम रहीम की गोद ली हुई बेटी नहीं है। हनीप्रीत को गोद लेने के लिए राम रहीम ने कानून का सहारा नहीं लिया, हनीप्रीत को मंझली बेटी बताता था। राम रहीम और हनीप्रीत के बीच अवैध संबंध थे। अपने साथ रखने के लिए और पाप को छुपाने के लिए राम रहीम से उसे मुंहबोली बेटी बनाया। अपनी आँखों से बाबा के साथ हनीप्रीत को आपत्तिजनक हालात में देखा। मैं कार चलता था, बाबा हनीप्रीत के संग बैठता था। राम रहीम और हनीप्रीत में 13 साल का अंतर है। 1999 से 2009 तक नहीं जानता था कि रिश्ता क्या है।
गुफा में बनाया बिग बॉस जैसा सेट-
विश्वास गुप्ता ने राम रहीम के गुफे पर खुलासा करते हुए कहा कि गुफा में बिग बॉस जैसा सेट बना रखा था। बाबा अपनी गुफा में बिग बॉस खिलाता था। बिग बॉस के जरिए पनिशमेंट दी जाती थी, 28 दिन तक 6 परिवरों को गेम खिलाता था। सजा के लिए हनीप्रीत जानबूझकर गलतियां करती थी। गलतियां करने वाला कमरे से बाहर नहीं आता था। हर हफ्ते बाबा मुझे गुफा में बुलाता था।
राम रहीम से इसलिए मांगी माफी-
मेरे पापा ने सारी प्रॉपर्टी डेरे में इन्वेस्ट की, मुझसे बंदूक की नोक पर रजिस्ट्री करवाई गई। राम रहीम ने मेरे परिवार पर दहेज उत्पीड़न का केस लगाया था इसलिए माफी मांगी। भ्रम में रखने के लिए मुझे सुरक्षा और गाड़ियां दी गयीं। बाबा ने मेरे पीछे कुछ लोग लगा दिए थे, इसलिए मैं भागा-भागा फिर रहा था,
मुझे जेल में मार डालने की गुरमीत ने सुपारी दी थी।