नई दिल्ली: हॉलीवुड की हॉट सिंगर मडोना अपने बोल्ड लुक के लिए भी उतनी ही फेमस हैं जितनी कि अपनी सिंगिंग के लिए. हाल ही में मडोना अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड की गयी अपनी न्यूड फोटो की वजह से चर्चा में थीं. एक बार फिर मडोना चर्चा में हैं और वजह वही है उनकी न्यूड फ़ोटोज़. लेकिन ये न्यूड फोटो तब की हैं जब वे केवल 18 साल की थीं.
इन फोटोज में मडोना के शरीर पर एक भी कपड़े नहीं हैं और वो बैले डांस की पोज देती नजर आ रही हैं. इन फोटोज को खींचने वाले फोटोग्राफर सेसिल आई टेलर हैं, जो आज 59 साल के हो चुके हैं.
आपको बता दें मडोना की ये न्यूड फोटोज़ कॉपीराइट के साथ नीलाम होने जा रही हैं. मडोना की ऐसी करीब 108 फोटोज है जिसमें से हर एक फोटो की शुरुआती बोली 800 और 1200 डॉलर लगाई गई है.
दुनियाभर में मडोला की आवाज और उनके सेक्सी लुक के खूब चर्चे हैं और उनके चाहनेवालों की फेहरिस्त काफी लंबी है.
58 साल की उम्र में भी उनके जलवे बरकरार हैं.1980 में मडोना ने पहली बार किसी एल्बम में काम किया था. बाद मडोना काफी फेमस हुई थीं.
देखिये फ़ोटोज़