लखनऊ: 71वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यूपी के मदरसों में योगी सरकार के आदेश के बाद स्वतंत्रता दिवस का उत्सव धूमधाम से मनाया गया और झंडा भी फहराया गया। लखनऊ के फिरंगी महल मदरसे में भी तिरंगा झंडा फहराया गया साथ ही उत्तर प्रदेश के बरेली के एक मदरसे में आजादी का जश्न मनाया गया और मदरसों में स्वतंत्रता दिवस के उत्सव की वीडियोग्राफी भी हुई।
UP: A Madrasa in Bareilly celebrates #IndependenceDay pic.twitter.com/6hEoK4qg57
— ANI UP (@ANINewsUP) August 15, 2017
UP: Tricolor unfurled at Firangi Mahal Madrasa in Lucknow #IndependenceDayIndia pic.twitter.com/WQgydNd8Pa
— ANI UP (@ANINewsUP) August 15, 2017
बता दें कि योगी सरकार की ओर से अल्पसंख्यक कल्याण मंडल और सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को आदेश दिया था कि सभी मदरसों में 15 अगस्त के कार्यक्रम को हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाए।
यूपी सरकार के इस आदेश को बरेली के जमात रजा-ए-मुस्तफा ने नकार दिया था। जमात ने अपील जारी कर जन-गण-मन नहीं गाने को कहा था। वहीं मेरठ के सैकड़ों मदरसा संचालकों ने कहा था कि 15 अगस्त पर ‘जन गण मण’ और ‘सारे जहां से अच्छा’ गाने में एतराज नहीं लेकिन वंदे मातरम् नहीं गाया जाएगा।