मुंबई : बिग बॉस के घर से इस हफ्ते शो के सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे कंटेस्टेंट हितेन तेजवानी को बेघर होना पड़ा है। दर्शकों की कम वोटिंग और घरवालों के माइंड गेम का परिणाम हितेन को खिताब जीतने की दौड़ से बाहर होकर चुकाना पड़ा है। इस वीकेंड हितेन तेजवानी और प्रियांक शर्मा को सबसे कम वोट मिले थे।जिसके बाद शो के होस्ट सलमान खान ने गेम में एक बड़ा ट्विस्ट लाते हुए इनदोनों ही कंटेस्टेंट में से किसी एक को घर से सीधे-सीधे बेघर करने का फैसला बाकी घरवालों की आपसी सहमति पर छोड़ दिया। जिसके बाद घरवालों ने एक मजबूत प्रतिभागी को गेम से बाहर करने का मिला सुनहरा मौका ना गंवाते हुए हितेन तेजवानी को घर से बेघर करने पर बहुमत प्रदान किया।
बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए शिल्पा शिंदे ,लव, हितेन तेजवानी और प्रियांक शर्मा नॉमिनेटेड थे। सैटरडे वाले एपिसोड में सलमान खान ने शिल्पा शिंदे और लव को पहले ही सेफ करार कर दिया था। शिल्पा शिंदे के सेफ होने का आभास तो सभी को था मगर लव के सेफ होने का विश्वास तो बाकी घरवालों के साथ-साथ खुद लव को भी नहीं था। शायद यही वजह रही कि लव के सेफ होने पर उनकी बेस्ट फ्रेंड हिना खान सबसे अधिक खुश और बाकी घरवाले शॉक में चले गए थे।
इसके बाद कल संडे वाले एपिसोड में जैसे ही सलमान ने हितेन और प्रियांक में से किसी एक को बचाने का फैसला घरवालों को लेने के लिए कहा तो सभी सकते में आ गए।
मगर कहीं ना कहीं सबको ये एक एक बढ़िया मौका समझ में आ गया था जिसके तहत अर्शी को छोड़कर सभी घरवालों ने अपने सबसे बड़े कम्पटीशन हितेन को बड़ी आसानी से गेम से आउट कर दिया।
खैर, भले ही हितेन तेजवानी का सफर बिग बॉस के घर में कल ख़त्म हो गया मगर उनके अनुसार उनकी ज़िन्दगी का सफर अब शुरू हुआ है। हितेन तेजवानी वो पहले और एकलौते ऐसे कंटेस्टेंट थे जिन्हे सभी घरवालों ने प्यार और सम्मान दिया था।
हितेन के सुलझे व्यवहार और समझदारी ने अब तक बिग बॉस के घर को संभाले रखा था। मगर अब भगवान जाने क्या होगा ? खुद शो के होस्ट सलमान खान ने भी हितेन तेजवानी को एक बहुत काबिल और नेक दिल वाला इंसान बताया।