हिसार/गोहाना, हरियाणा के हिसार में आम आदमी पार्टी की हरियाणा बचाअो रैली की पोल खुलनी शुरू हो गई है। रैली में भीड़ इकट्ठी करने के लिए मजदूरों को खाने अौर पैसे का लालच दिया गया था। आम आदमी पार्टी की हिसार में हुई रैली में बहादुरगढ़ से 100 से अधिक मजदूर पहुंचे थे। इन मजदूरों ने आरोप लगाया कि उन्हें प्रति व्यक्ति 350 रुपए और खाना देने की बात कहकर दो बसों में भरकर हिसार लाया गया था, लेकिन उन्हें न तो मजदूरी दी गई और न ही खाना दिया गया।
इन मजदूरों ने अरविंद केजरीवाल, गोपाल राय, नवीन जयहिंद अौर अश्विनी देशवाल की फोटो लगी टी-शर्ट भी पहनी हुई थीं। इन मजदूरों की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
एक मजदूर का कहना है कि उन्हें दीपक नाम का कार्यकर्ता 350 रुपए और खाना देने की बात कहकर लेकर आए थे, लेकिन रैली के बाद दीपक उन्हें दोबारा नहीं मिला। हालांकि जब कुछ मीडिया कर्मियों ने दीपक से पूछा तो उसने बताया कि खाना सभी को दिया गया है और पैसों की कोई बात नहीं हुई थी। इन मजदूरों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे।
लोगों द्वारा पहनी टी शर्ट में पार्टी के रोहतक लोकसभा प्रभारी अश्विनी देशवाल की फोटो भी थी। वहीं अश्विनी से जब इस बारे में पूछा गया तो वे इस प्रकरण से कन्नी काट गए। अश्विनी ने सफाई दी कि इन मजदूरों को उसने भाड़े पर नहीं लिया था। बाद में उन्हें रास्ते में मेहनताना देने की बात कहकर बसों में सवार कर रवाना किया गया।