आजमगढ़. सीएम योगी आदित्यनाथ हिन्दू युवा वाहिनी के संरक्षक रहे हैं, अब यह संगठन उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें चुनावों से पहले किया हुआ वादा याद दिलाने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए हिन्दू युवा वाहिनी बाकायदा सिग्नेचर कैम्पेन भी चला रही है। दरअसल, विधानसभा चुनावों के प्रचार के समय बीजेपी के स्टार प्रचारक रहे योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ का प्राचीन नाम आर्यमगढ़ दोबारा घोषित करने की बात कही थी। उन्होंने जनता से वादा किया था कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनी तो इसका नाम बदला जाएगा। इसी को लेकर उनका ही बनाया हुआ संगठन आजमगढ़ का नाम बदलने की मांग कर रहा है।
क्या कर रही है हिन्दू युवा वाहिनी?
– योगी आदित्यनाथ की सीएम बनते ही आजमगढ़ का नाम आर्यमगढ़ करने की सियासत तेज हो गई है।
– विधनासभा चुनाव प्रचार के दौरान उनका किया गया वादा उन्हें याद दिलाने के लिए भगवा ब्रिगेड कैम्पेनचला रही है।
– हिन्दू युवा वाहिनी का कहना है कि दुर्वासा देवल दत्तात्रेय और चंद्रमा ऋषि और महापंडित राहुल सांस्कृत्यायन की धरती का नाम आजमगढ़ नहीं आर्यमगढ़ होना चाहिए।
– हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राकेश राय इसकी पूरजोर वकालत में लगे हैं। हिंदू युवा वाहिनी के साथ कई भगवा संगठन आजमगढ़ को नाम बदलकर आर्यमगढ़ करने की मांग कर रहे हैं।