मुंबई : बिग बॉस 11 का सीज़न शुरुआत से ही बड़े-बड़े ट्विस्ट और रोमांच से भरपूरर रहा है। अब शो जैसे-जैसे अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स में शो में बने रहने और खिताब को जीतने की जंग अब और दिलचस्प हो गयी है। इस हफ्ते नॉमिनेशन स्पेशल एपिसोड में बिग बॉस के घर में कुछ ऐसा घटित हो गया कि खुद बिग बॉस ने हिना खान को छोड़कर पूरे घरवालों को ही इस हफ्ते नॉमिनेट कर दिया।
बीते मंडे वाले एपिसोड में सभी घरवालों ने नॉमिनेशन की पूरी प्रक्रिया को एक ख़ास कोड वर्ड में डिस्कस करते हुए बिग बॉस के घर के एक बेहद अहम नियम का खुलेआम उल्लंघन किया। सभी घरवालों ने बिग बॉस को ही बेवकूफ समझने की गलती करते हुए आपस में एक अलग तरह के ख़ास कोड वर्ड में नॉमिनेशन के लिए नाम चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
घरवालों को लगा कोड वर्ड में बात करने की वजह से बिग बॉस उनकी बात के पीछे छुपे असली नाम और असली मकसद को नहीं भांप सकेंगे। मगर घरवालों की ये चालाकी उन पर ही भारी पड़ गयी और हिना खान को छोड़कर पूरा का पूरा घर इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गया। चूँकि हिना खान इस पूरी खूफिया नॉमिनेशन डिस्कसन से बिलकुल दूर रहीं जिसके चलते बिग बॉस ने हिना खान को सेफ कर दिया।दरअसल हुआ ये कि पुनीष ,अर्शी और लव समेत सभी घरवालों ने कोड वर्ड में नॉमिनेशन की प्रक्रिया डिस्कस करनी शुरू करी। जिसके आधार पर हांगकांग (हिना खान ) ,क्रैब्स (आकाश ददलानी ) ,भेजा फ्राई (विकास गुप्ता ) नागिन (अर्शी खान ) को घरवालों ने इस हफ्ते नॉमिनेट करने की योजना बनाई। जिस पर बिग बॉस ने पूरी तरह से पानी घर फेर दिया।
ये पहला ऐसा मौका आया जब शो की सबसे समझदार और स्ट्रांग कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे भी इस पूरे घटनाक्रम में शामिल हो गयीं। हालांकि बाद में उन्होंने इस बात को कबूला भी कि उनसे पहली बार बहुत बड़ी गलती हो गयी है और उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। ये पहला ऐसा मौका भी आया है जब हिना खान ने बेहद समझदारी का परिचय देते हुए इस पूरे डिस्कसन से खुद को बिलकुल दूर रखा जिसके चलते बिग बॉस ने हिना खान को इनाम देते हुए उन्हें सेफ कर दिया।