मुंबई : बिग बॉस 11 की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट हिना खान शो के शुरुआत से ही विवादित बयानों की वजह से सोशल मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। अभी पिछले ही दिनों उन्होंने टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर पर कमेंट करते हुए उन्हें ‘भैंगी’ कह डाला था। इससे पहले भी हिना खान ने साउथ इंडस्ट्री की बुराई करते हुए कई आपत्तिजनक कमेंट्स किये थे। जिसके बाद से ही हिना खान को साउथ इंडस्ट्री की कई काबिल अभिनेत्रियों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई थी।
मगर अभी हाल ही में हिना खान ने बिग बॉस के घर में अपने बारे में खुलासा करते हुए बताया है कि टीवी इंडस्ट्री की एक बेहतरीन अभिनेत्री से बरसों से जलती हैं। बिग बॉस के शो का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें हिना खान, विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा से अपनी निजी ज़िन्दगी पर चर्चा करते हुए बता रही हैं कि ”उनके गुरु रोशन कालरा जी का कल जन्मदिन है। वो मुझे हमेशा ये कहकर चिढ़ाते थे कि तुम भले ही कितनी पॉपुलर एक्ट्रेस हो जाओ मगर मोना सिंह ही हमेशा न.1 एक्ट्रेस रहेगी।”
हिना खान ने आगे बताया कि जब वो रियल्टी शो खतरों के खिलाड़ी में थी तब मोना सिंह अपने टीवी शो ‘इंडिया बनेगा मंच’ के प्रोमशन के सिलसिले मेंआयी थीं। तब मैंने पहली बार उनसे बात करके उन्हें ये बताया कि मै लगभग 8 सालों से इंडस्ट्री में हूँ और हमेशा ही ये सुनती आयी हूँ कि आप मुझसे हमेशा आगे हैं। इस बात को सुनकर मुझे हमेशा थोड़ी सी जलन और असुरक्षा की भावना बनी ही रहती थी।
हिना खान के इस कमेंट्स को मोना के फैंस ने पॉजिटिव वे में लिया है। बिग बॉस के इतने लम्बे एपिसोड के बाद ये पहला ऐसा मौका है जब हिना खान के कमेंट्स की लोग तारीफ कर रहे हैं और खासकर मोना सिंह के फैंस।आपको बता दें कि कलर्स के रियल्टी शो बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट बनकर आयी टीवी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर बहु हिना खान शो के स्टार्टिंग से ही घरवालों और घर के बाहर मौजूद लोगों पर कमेंट्स करने की वजह से काफी बार ट्रोलिंग की शिकार हुई हैं। अभी पिछले वीकेंड के वार में प्रियांक शर्मा ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि हिना शिल्पा शिंदे से काफी इनसिक्योर हैं।