मुंबई : बिग बॉस में आये दिन कोई ना कोई ड्रामा होता ही रहता है। शो के कंटेस्टेंट एक दूसरे के ऊपर कई तरीके के कमेंट्स भी करते हुए नज़र आते हैं। मगर इस बार शो की दो कंटेस्टेंट हिना खान और शिल्पा शिंदे ने साउथ इंडस्ट्री पर निशाना साधते हुए उन्हें चोर तथा चालू तक कह दिया है। एक शख्स ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हिना खान और शिल्पा शिंदे साउथ इंडस्ट्री में किये अपने काम का अनुभव साझा करते हुए कई ऐसे खुलासे कर रहीं हैं जिसे सुनकर पूरा घर हैरान हो गया है।
Look at this shilpa said that south industry people so chalu and chor rehte he @sridevisreedhar @ihansika @isalilsand #BB11 #BiggBoss11 pic.twitter.com/7dyufc9zMk
— Ganesh❤ (@lLoveShraddhaK) October 27, 2017
शिल्पा शिंदे ने बताया कि उन्होंने एक साउथ फिल्म में काम किया था। वहां की फिल्मों में एक्ट्रेस को एक सेक्स सिंबल के तौर पर काम करवाया जाता है और उन्हें वजन बढ़ाने के लिए भी प्रवोक किया जाता है। इसके बाद हिना खान ने भी बताया कि उन्हें भी साउथ की एक फिल्म ऑफर हुई थी मगर उन्होंने उस फिल्म में काम करने से मना कर दिया। फिल्म के प्रोडूसर पैसा भी अच्छा ख़ासा दे रहे थे मगर उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में काम करने से मना कर दिया था।
Look at the way this girl #Hinakhan @eyehinakhan, a TV star degrading South Indian cinema and its #Bulging heroines ??? #Disgusting #BB11 pic.twitter.com/MmoV2uWDJf?ssr=true
— sridevi sreedhar (@sridevisreedhar) October 26, 2017
इसके बाद पुनीष ने पूछा कि क्या सच में ऐसा होता है ? तो इसके जवाब में विकास गुप्ता ने बताया कि हाँ साउथ इंडस्ट्री में ऐसा ही होता है। इसके बाद शिल्पा ने भी कहा कि साउथ इंडस्ट्री के लोग बड़े चालबाज होते हैं। हिना खान ने इस बात का भी खुलासा किया कि वहां डबिंग कैसे होती है. जिन्हें साउथ की लैंग्वेज नहीं आती, उनके लिए 1,2 3, 4 काउंटिंग की एक खास ट्रिक होती है। जिससे पर्दे पर ऐसा लगता है कि एक्टर तमिल या तेलुगू बोल रहा है।