पंचकूला , आज 25 अगस्त को पंचकूला की सीबीआई कोर्ट डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर अपना फैसला सुनाएगी। डेरा प्रमुख करीब 800 गाड़ियों के काफिले के साथ कोर्ट के लिए रवाना हो चुके हैं और खबर है कि उनका काफिला हरियाणा के मिर्ज़ापुर पहुँच चुका है और थोड़ी देर वहीं रुका है।
वहीं पंचकूला में ज़मीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा के चाक चौबंद इंतज़ाम किये गए हैं।
सिरसा में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं राम रहीम के समर्थक पूरे रूट पर रोड के किनारे खड़े हैं, कई जगह तो महिलाएं भी लाठी लेकर तैनात हैं।
दूसरी ओर हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब-हरियाणा सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने कहा है कि फैसला आने के बाद किसी भी हालत में क़ानून व्यवस्था सुचारु रूप से बनाने का प्रयास किया जाए। किसी भी तरह की हिंसा की स्थिति से निबटने के लिए बल का प्रयोग किया जाए और ज़रुरत पड़ने पर हथियारों का भी प्रयोग किया जाए। अगर किसी की नेता की इस हिंसा में संलिप्तता पायी जाती है तो तुरंत उसके खिलाफ FIR दर्ज की जाए।
आपको बता दें कि पंचकूला कोर्ट के पास हाइड्रोलिक क्रेनें भी तैनात की गई हैं तथा पूरे इलाके के चप्पे-चप्पे पर हेलिकॉप्टर और ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। पंचकूला के आस-पास 100 पैरामिलिट्री फोर्सेस तैनात हैं।