पंजाब के पठानकोट में संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया है। इस बैग में सेना की तीन वर्दियां मिली हैं। रविवार रात 4 बजे के करीब पंजाब के पठानकोट में एक संदिग्ध बैग से सेना के वर्दी मिलने से हड़कंप मच गया है। जिसके बाद सेना ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। इससे पहले इसी महीने में पठानकोट में ही दो संदिग्ध बैग पाये गये थे। ये बैग मैमून कैंट के पास मिले थे। ये बैग मिलिट्री एरिया से लगभग 200 मीटर की दूरी पर थे। सेना और स्वात टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
Punjab:High alert in Pathankot, search Op being conducted by police SWAT team & Army after a suspicious bag containing 3 uniforms was found pic.twitter.com/WbeKEq6N6p
— ANI (@ANI_news) May 29, 2017
Punjab: High alert in Pathankot, after a suspicious bag containing a uniform was found near Mamun military station last night. pic.twitter.com/wnji6nTMjr
— ANI (@ANI_news) May 29, 2017
आपको बता दें कि पिछले साल 2 जनवरी को तड़के सुबह 3:30 बजे पंजाब के पठानकोट में पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर भारी मात्रा में असलहा बारूद से लैस जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने जनवरी 2016 में आतंकियों ने आक्रमण किया था। आतंकियों से मुठभेड़ में 7 जवान शहीद हो गए थे और 37 लोग घायल हो गए थे। सभी हमलावर आतंकी भी मारे गए थे।