मुंबई, बचपन का वो शो सोन परी तो आपको याद ही होगा जिसकी लाइन ”इट्टू बिट्टू जिम पटोला ” को तो हम सब बचपन में हर जगह यूज़ करते थे ,हम सभी को उस शो की उस लाइन और उसके मैजिक का इंतज़ार रहता था। 90 के दशक में तो ये शो बच्चों का सबसे पसंदीदा शो बन गया था। सोन परी के किरदारों के नाम पर तो आप में से कितने लोगों ने अपने दोस्तों के नाम भी रख दिए थे। हम सभी को उस शो के हर एक किरदार से लगाव हो गया था और बहुत से लोग आज भी उन किरदारों को उनके रील नाम से ही जानतें हैं। उस शो को आज पूरे 17 साल हो गये हैं। जानिये इस खबर में, 17 साल बाद कितना बदल गए हैं आपके पसंदीदा शो सोन परी के कलाकार –
तन्वी हेगड़े (फ्रूटी) -सोन परी की क्यूट फ्रूटी 17 साल बाद अब बेहद खूबसूरत हो गयी हैं। तन्वी ने अपने करियर की शुरुआत महज 3 साल की उम्र से की थी ,तन्वी स्टार प्लस के एक और बच्चों के पसंदीदा शो ”शका लका बूम -बूम ” में भी नज़र आयीं थीं। तन्वी ने 150 से ज्यादा कमर्शिअल में भी काम किया है। टीवी से कई अरसे से गायब तन्वी बहुत जल्द फिल्मों से अपनी वापसी करेंगी।
मृणल कुलकर्णी (सोना आंटी) – मृणल कुलकर्णी जिन्होंने सोन परी में सोना आंटी का किरदार निभाया था। मृणल ने 16 साल की ऐज से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत शो ‘स्वामी’ से की थी जहां उन्होंने माधवराव पेशवा की पत्नी रमाबाई पेशवा का किरदार निभाया था। उस शो की में इनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था। मृणल ने कई हिंदी और मराठी टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया है। मृणल का अब एक बेटा भी है और टीवी को छोड़ कर वो अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहीं हैं।
अशोक लोखंडे (अल्तु चाचा) –अशोक लोखंडे यानी बच्चों के अल्तु चाचा जो शो में हमेशा से अपनी गलतियोँ के कारण ही दर्शकों को हंसाते रहते थे जिनका जादू हमेशा ही गलत हो जाता था। अशोक लोखंडे अभी टीवी के पॉपुलर शो ‘दियाऔर बाती में’ नज़र आये थे।
आदित्य सुरते (ऐप्पी) – आदित्य जो सोन परी में फ्रूटी के भाई के रोल में नज़र आये थे,उस शो के बाद से ही टीवी की दुनिया से गायब हो गए थे। सोन परी के ऐप्पी ने एक्टिंग को अलविदा कहकर चार्टेड अकउंटेंट की जॉब ज्वाइन कर ली है और उन्होंने मुंबई की ही रहने वाली हेतल वरिया जो पेशे से एक सिंगर और थियटर आर्टिस्ट भी हैं उनसे शादी कर ली है।
कवलय छेड़ा (जेफ्फ डिसूजा) – फ्रूटी के क्यूट फ्रेंड जेफ्फ जिसकी क्यूटनेस ने दर्शकों को अपना फैन बना लिया था उन्होंने कई फिल्में और टीवी सीरियल में भी काम किया है।
उपासना सिंह (काली परी) – सोन परी शो की काली परी तो आपको याद ही होगी, बचपन में हर बच्चा उस काली परी से डरता था। उपासना सिंह जिन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया है वो आज कल टीवी के कई कॉमेडी शो में नज़र आ रहीं हैं।
दीपशिखा नागपाल (रूबी, (बुरी डायन )-दीपशिखा जिन्होंने सोन परी में बुरी एक डायन का किरदार निभाया था, टीवी के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों जैसे कोयला ,रिश्ते ,और पार्टनर में भी काम किया है। दीपशिखा ने अपने हस्बैंड केशव अरोड़ा के साथ नच बलिये 5 में भी हिस्सा लिया था। इसके अलावा दीपशिखा बिग बॉस 8 में भी कंटेस्टेंट बनी थीं।
विवेक मुश्रान (रोहित) – विवेक जिन्होंने सोन परी में फ्रूटी के पापा का रोल निभाया था उस शो के अलावा कई टीवी सीरियल तथा फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। विवेक को शो ‘निशा और उसके कजिन’ में निभाए पिता के किरदार को काफी तारीफ़ भी मिली थी।