देहरादून, 9 जुलाई 2021
उत्तराखंड से सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है जी हां, हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर और उनके तत्कालीन ओएसडी के ऑफिस में छापेमारी की कार्यवाही की गई। सूत्रों से यह खबर मिली कि देहरादून श्रीनगर और नोएडा के ऑफिसों मे सीबीआई ने बारीकी से खंगाला। सीबीआई की जांच में कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं।
वहीं मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के बैंक लॉकर को भी खंगाला गया जिससे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज सीबीआई के हाथ लगे। आपको बता दें कि श्रीनगर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर विवादों में घिरे हुए हैैं।सीबीआई के हाथ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं अब देखना यह होगा कि आखिर वाइस चांसलर पर क्या कार्रवाई की जाती है।