BCCI

भारत में क्रिकेट एक त्योहार की तरह मनाया जाता है और यहाँ पर टी-20 के बहुत फैंस है। जिसमे आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) सर्वाधिक पसंद किया जाता है। आईपीएल सीजन 10 में तकनीक और भी बढ़ने जा रही है।आईपीएल (IPL) सीजन 10 की शुरुआत 5 अप्रेल से होगी। इस सीजन में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक नई तकनीकि का इस्तेमाल कर सकती है।इसके तहत खिलाड़ियों के हेलमेट पर कैमरा लगाया जाएगा।

बीसीसीआई आईपीएल 10 में खिलाड़ियों के हेलमेट पर कैमरा लगाना चाहती है। हेलमेट पर कैमरा लगाए जाने की शुरुआत बिग बैश लीग से हुई थी। 2012 में इस लीग में इस तकनीकि का इस्तेमाल किया गया था। दर्शकों ने भी इसे खूब पंसद किया था। अब आईपीएल में इससे दर्शकों को मैदान पर हो रहे एक्शन को बेहतर तरीके से देखने में मदद मिलेगी। इस तकनीकि से दर्शक गेंदबाज के हाथ से छुट रही गेंद और फिल्डर्स की फिल्डिंग को अच्छे से देख सकेंगे। इससे दर्शक क्रिकेट से और ज्यादा जुड़ सकेंगे।

सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी शेन वाटसन के जरिए इस तरह के हेलमेट का इस्तेमाल किया गया था। आईपीएल 10 में पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच में खेला जाएगा।