मुंबई, मुंबई से 30 नॉटिकल मील की दूरी पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट जाने के बाद लापता हेलीकॉप्टर का मलबा मिल गया है। इसमें दो पायलट समेत सात ओएनजीसी कर्मचारी सवार थे। कोस्ट गार्ड ने ट्वीट कर जानकारी दी कि तटरक्षक जहाज द्वारा मलबे को खोजा गया। यहां से तीन शव बरामद किए गए हैं।इनमें से एक ओएनजीसी के डीजीएम का है।
ओएनजीसी के नार्थ फील्ड की ओर जा रहे पवन हंस हेलीकॉप्टर का शनिवार को एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। VT-PWA रजिस्ट्रेशन नंबर वाला डॉफिन एन3 ने आज सुबह 10.25 बजे जुहू एयरोड्रम से उड़ान भरी।
सुबह 11 बजे मुंबई हाई ऑयल रिग पर चॉपर को लैंड होना था। नेवी ने सक्रियता दिखाते हुए लापता हेलीकॉप्टर की खोज के लिए दो हेलीकॉप्टरों को तुरंत तैनात कर दिया। नेवी ने ट्वीट कर जानकारी दी, एरिया में पहले से पेट्रोलिंग के लिए तैनात किए गए 2X ISVs को लापता हेलिकॉप्टर के खोज व राहत कार्य के लिए लगा दिया गया है।
जूहू से शनिवार सुबह 10.20 बजे इस हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी और इसे 10.50 बजे ओएनजीसी के नॉर्थ फील्ड में उतरना था लेकिन यह वहां नहीं पहुंचा। बता दें कि साढ़े दस बजे के बाद से कोई संपर्क स्थापित नहीं हो सका था.