आईएसएसएफ विश्व कप राइफल पिस्टल सीरीज में निशाने बाज जीतू राय और हीना सिद्धू की जोड़ी ने पहला पदक दिलाया है। अजर बैजान के गबाला में चल रही प्रतियोगिता की 10 मीटर एयर पिस्टल की मिक्स्ड टीम स्पर्धा में हीना और जीतू ने गोल्ड मेडल हासिल किया। जीतू राय और हीना सिद्धू की जोड़ी ने इस साल के शुरू में दिल्ली में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप में भी स्वर्ण पदक जीता था।
2020 के टोक्यो ओलिंपिक में मिक्स्ड टीम एयर पिस्टल को नए इवेंट के तौर पर शामिल किया गया है। टूर्नामेंट में भारत के संजीव राजपूत पुरुषों के 50 मीयर राइफल प्रोन इवेंट में क्वालिफाई नहीं कर पाए। 2012 के ओलिंपिक मेडलिस्ट गगन नारंग 25वें स्थान पर रहे। 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जीतू राय 12वें पोजिशन पर रहे।
वर्ल्ड कप में 45 देशों के 430 निशानेबाज भाग ले रहे हैं। भारत का 23 सदस्यीय दल इस वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहा है। जिसमें 12 महिला और 11 पुरुष हैं। राइफल और पिस्टर शूटर्स के लिए आईएसएसएफ विश्व कप के फाइनल में स्थान बनाने के लिए आखिरी मौका है।