उत्तराखंड: पिछले 36 घंटे से भी ज्यादा समय से देहरादून में जारी भारी बारिश के मद्देनजर चारधाम यात्रा रोक दी गई है। मौसम विभाग ने यहां पहले ही भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। नदियां और नाले उफान पर हैं, तो वहीं सड़कों ने भी तालाब का रूप ले लिया है।
मौसम विभाग की मानें तो दो दिन का हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके बाद भी बारिश में कमी आएगी ये कहना अभी मुश्किल है। सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के लिए एक एडवाइजरी जारी की जा चुकी है क्योंकि चारधाम में बारिश के अलावा भारी भूस्खलन हो सकता है। स्थानीय निवासी भी मौसम विभाग की इन एडवाइजरी को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं। लोगों ने अपने बच्चों को घर से बाहर निकलने के लिए मना किया है।
पहाड़ों की रानी मसूरी में जहां भूस्खलन की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं देहरादून के सिल्ला शेर गावं में चार घर मलबे के नीचे पूरी तरह दब गए। शहर के बीचोंबीच बह रही रिस्पना नदी का हाल ये है कि इसका तेज बहाव घर का पूरा फर्श ही अपने साथ बहा कर ले जा रहा है।