जम्मू-कश्मीर में बारिश के कारण के कारण हालात बिगड़ते हुए आ रहें है। अमरनाथ यात्रा यात्रा भी पेडा में बंद कर दी गई है। बता दें कि रविवार को ही पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए करीब 300 श्रद्धालु कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू से रवाना हुए। अधिकारियों ने बताया कि अब तक करीब 2.52 लाख श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं।
बारिश के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया। कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन हो गया है, जिसकी वजह से सड़क यातायात आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं। उधमपुर में भारी बारिश के बाद नेशनल हाईवे पानी से भर गया। जम्मू के रामबन इलाके में तीन स्थानों को अवरुद्ध कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि पंथयाल, मेहर, सीरी में भूस्खलन की वजह से राजमार्ग को बंद किया गया है। लोग भूस्खलन को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं। अमरनाथ यात्रा भी बंद कर दी गई है। बता दें कि 40-दिवसीय अमरनाथ यात्रा 29 जून को प्रारंभ हुई थी। इसका समापन 7 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन होगा।