ramya

राम्या कृष्णन दक्षिण की फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने पांच भाषाओँ की लगभग 200 फिल्मों में काम किया है।

ramya

राम्या ने अमिताभ बच्चन, गोविंदा, विनोद खन्ना और नसीरुद्दीन शाह जैसे सितारों के साथ फिल्में की हैं और बोल्ड सीन भी किए हैं।ramya

46 साल की राम्या जब 13 साल की थीं तभी से फिल्मों में सक्रिय हैं। तीन दशक से ज्यादा के अपने फ़िल्मी सफर में वो हर दौर के लोगों के साथ तालमेल बैठाती रही हैं।ramya

राम्या ने तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में भी काम किया है। एस.एस राजामौली की फिल्म बाहुबली में काम करने के बाद राम्या अब किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं।
ramya