मुंबई : डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की ज़िंदगी पर आधारित फिल्म ”हसीना पारकर” का एक और सांग रिलीज़ हो गया है। ये एक आइटम सांग है जिस पर इंडो-ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस सारा अंजुलि एक्टर सिद्धार्थ कपूर के साथ थिरकती हुई नज़र आ रहीं हैं। इस आइटम सांग को बॉलीवुड सिंगर सुनीधि चौहान ने गाया है। फिलहाल इस फिल्म का एक सांग पहले ही रिलीज़ कर दिया गया था जिसे श्रद्धा पर फिल्माया गया जिसमे श्रद्धा एक अलग ही अंदाज में नज़र आ रहीं थी।
आपको बता दें कि फिल्म में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में श्रद्धा एक टीनेजर से लेकर एक बच्चे की माँ तक के किरदार को निभाती नज़र आयेंगी।
श्रद्धा के अनुसार वो हसीना पारकर की ज़िन्दगी से प्रेरित हो गयी थी कि कैसे एक लड़की ने अकेले ही इतने ज़ुल्म सहने के बाद भी समाज से लड़ाई ज़ारी रखी। श्रद्धा इस फिल्म में पहली बार सिद्धार्थ कपूर के साथ नज़र आएंगी। फिल्म का निर्देशन अपूर्व लखिया कर रहें हैं। श्रद्धा कपूर की फिल्म हसीना पारकर 22 सितम्बर को सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी।आपको बता दें कीं डॉन की बहन हसीना पारकर ने अपनी ज़िन्दगी में कई दर्द झेले थे। उसके पति को उसके सामने ही बेरहमी से मार दिया था। उसको प्रताड़ित किया था। हसीना पर हद से भी ज़्यादा जुल्म किये गए थे। पर अपने दर्द से लड़ते-लड़ते वो इतना मजबूत हो गयी थी कि आगे चलकर उसके बराबर पूरी बम्बई में कोई सानी नहीं था। अपने जुल्मों का बदला और लोगों की मदद करने के लिए उसने देश का नहीं खुद के कानून के मुताबिक़ काम किया।हसीना पारकर पर 88 से भी ज्यादा केस दर्ज थे पर उसके रुतबे के आगे पूरा सिस्टम फेल था। उसकी पावर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इतने केस दर्ज होने के बाद भी वो सिर्फ एक बार ही कोर्ट गयी थी और वो भी अपनी मर्ज़ी से। बताया जाता है कि दाऊद इब्राहिम को हसीना की शह प्राप्त थी इसलिए वो इतना आगे जा सका।डॉन के 1000 करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार हसीना ही संभालती थी। हसीना पारकर की मौत 6 जुलाई 2014 को हुई थी।