miss-india

मुंबई: रविवार रात को 54वें फेमिना मिस इंडिया का फाइनल आयोजित किया गया. इस साल मिस इंडिया 2017 के खिताब को हरियाणा की मनुषि चिल्लर ने अपने नाम किया. इसी के साथ पहली रनर अप जम्मू कश्मीर की सना दुआ और दूसरी रनर अप बनी बिहार की प्रियंका कुमारी.

मिस इंडिया 2017 का यह ग्रांड फिनाले मुंबई के यश राज स्टूडियोज में हुआ. इस दौरान बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी फिल्म जग्गा जासूस के प्रमोशन के लिए यहां पहुचे और उन्होंने अपनी फिल्म के कई गानों पर परफॉर्म भी किया. वहीं सुशांत सिंह राजपूत ने भी अपनी धमाकेदार परफॉमेंस से सबका दिल जीत लिया.

इस कॉम्पीटशन को पूर्व सुपर मॉडल, बॉलीवुड स्टार्स, सिलेब डिजाइनर और मिस वर्ल्ड रह चुकी हस्तियों ने जज किया. इन सेलेब्स में मनीष मनीष मल्होत्रा, अर्जुन रामपाल, अभिषेक कपूर, विद्यूत जामवाल, बिपाशा बसु जैसे नाम भी शामिल है.

इस शो को प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर ने होस्ट किया था. फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड में इस साल देश के 30 प्रदेशों जैसे त्रिपुरा, उत्तराखंड झारखंड वगैरह से 30 फाइनलिस्ट चुनीं गई थीं.

वहीं विजेता रहीं मनुषि चिल्लर की बात करें तो उनके माता-पिता डॉक्टर हैं. मनुषि चिल्लर दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल में पढ़ीं. आगे की पढ़ाई उन्होंने भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सोनीपत से की.