बल्लभगढ़ : आज पूरे देश में ईद धूम-धाम से मनाई जा रही है लेकिन हरियाणा का एक गांव ऐसा भी है जहां गाँववालों ने ईद नहीं मनाने का फैसला लिया है।
दरअसल बल्लभगढ़ गाँव के एक शख्स को लोकल ट्रेन में लोगों ने बीफ के जाने के शक़ में पीट-पीट कर मार डाला था। इसी के विरोध में मारे गए शख्स जुनैद के गांव खंदावली और उसके आसपास के गांव के लोग आज ईद नहीं मना रहे हैं।
गांव के लोगों ने सुबह सिर्फ़ ईद-उल-फितर की नमाज अता की। उस दौरान इन सभी लोगों ने अपने हाथ पर काली पट्टी बांध रखी थी। ईदगाह पहुंचे सभी गांव वालों ने बाजुओं पर काली पट्टी बांध कर नमाज अता की और जुनैद की हत्या का विरोध किया।
Haryana: People offered Eid prayers wearing black arm bands in Ballabhgarh's Kandhawali, to protest lynching of a man from their village pic.twitter.com/z7oI8eF2fm
— ANI (@ANI_news) June 26, 2017
आपको बता दें कि 17 वर्षीय जुनैद गुरुवार रात को लोकल ट्रेन से दिल्ली से बल्लभगढ़ जा रहा था। भीड़ ने उस पर बीफ ले जाने का आरोप लगाते हुए उसे पीट-पीटकर मार डाला। इस हत्या से मुस्लिम समुदाय के लोग गुस्से में हैं. वहीं जुनैद के परिजन, दोस्त और पड़ोसी हाथ में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जुनैद के पिता ने कहा कि हमनें नमाज पढ़ी लेकिन हम त्योहार नहीं मना रहे हैं। हम चाहते हैं कि जुनैद के हत्यारों के सजा मिले।