टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के अफेयर की खबरें इन दिनों सुर्खियों में बनी हुईं हैं. पहले खबरें आईं थी कि स्टार क्रिकेटर बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम को डेट कर रहे हैं. लेकिन फिर इस लव स्टोरी में उर्वशी रोतैला की एंट्री हो गई. लेकिन इस हार्दिक और उर्वशी के अफेयर की खबरों में एक्ट्रेस के एक पोस्ट से नया ही मोड़ आ गया है.हाल ही में बिजनसमैन की पार्टी में उर्वशी से हार्दिक पांड्या की मुलाकात हुई थी. जहां दोनों के बीच काफी पर्सनल अटैचमेंट देखने को मिली. इस पार्टी में हार्दिक पांड्या के भाई भी मौजूद थे.हाल ही में इस पार्टी की एक तस्वीर उर्वशी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है. उन्होंने लिखा कि urvashirautelaforeverThere’s no other love like the love for the brother. Missing my @yashrajrautela ?? #pandyabros . Good luck for @iplt20 #2018 ?
इस पोस्ट के बाद उर्वशी और हार्दिक के रिलेशन को लेकर चर्चा में है लेकिन उर्वशी के पोस्ट से तो कुछ और ही लग रहा है.बता दें पिछले दिनों खबरें आईं थी कि क्रिकेटर हार्दिक बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री एली एवराम को डेट कर रहे हैं. एली को हार्दिक के साथ कई इवेंट में साथ देखा गया था. एली कई फैमिली इवेंट में भी क्रिकेटर के साथ पहुंची.लेकिन दोनों ने कभी रिलेशनशिप की बात को स्वीकार नहीं किया. लेकिन दोनों के अफेयर की चर्चा छाई रही हैं. क्रिकेटर हार्दिक ने पिछले दिनों मुंबई में एली के साथ एक एड भी शूट किया था.एक इंटरव्यू में बताया एली अवराम ने कहा था कि मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करती. हम बस अच्छे दोस्त हैं. बता दें हार्दिक और एली अबराम का अफेयर उस वक्त चर्चा में आ गया था जब एली को हार्दिक के भाई की शादी में देखा गया था.