श्रीलंका के दाएं हाथ के जादुई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का आज (17 अप्रैल) बर्थडे है। यह श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर आज 45 साल के हो गए है। उनको उनके जन्म दिन के अवसर पर भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने वीरेंद्र सहवाग ने कुछ अलग ही अंदाज में ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

muthaiya murlidharan

 

सहवाग ने ट्विटर पर जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है- इस दिग्गज को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जिन्होंने न सिर्फ बल्लेबाजों को चौंकाया, बल्कि खुद भी चौंकाऊ दिखे और बल्लेबाज उन्हें देख कर सोचते थे- मौत आया मुरलीधरन।

वीरू ने मुथैया मुरलीधरन को ‘मौत आया (मुथैया)’ मुरलीधरन कहकर अपने फैंस का खूब मनोरंजन किया है।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी आत्मकथा में मुरलीधरन के मशहूर ‘दूसरा’ पर भी सवाल खड़ा किया था उन्होंने आरोप लगाया कि आईसीसी ने इसे पूरी तरह परखे बगैर ऐसी गेंदबाजी को इजाजत दे दी।
मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों (ओडीआई), दोनों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 5 फ़रवरी 2009 में कोलंबो में गौतम गंभीर का विकेट लेकर वसीम अकरम के 502 विकेटों के ओडीआई रिकॉर्ड को पार कर लिया था। मुरलीधरन उस समय टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए जब उन्होंने 3 दिसम्बर 2007 को पिछले रिकॉर्ड धारक शेन वार्न को पीछे छोड़ दिया। मुरलीधरन ने पहले यह रिकॉर्ड उस समय कायम किया था जब उन्होंने 2004 में कोर्टनी वॉल्श के 519 विकेटों को पीछे छोड़ दिया था लेकिन उसी वर्ष बाद में उनके कंधे में चोट लग गयी और तब वार्न उनसे आगे निकल गए थे।

मुथैया मुरलीधरन ने 133 टेस्ट मैच खेले और रिकॉर्ड 800 विकेट चटकाए हैं। जबकि दूसरे नंबर पार ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न उनके पीछे हैं, जिनके नाम 708 विकेट दर्ज हैं। वनडे इंटरनेशनल में भी मुरलीधरन ने रिकॉर्ड 534 विकेट लिए है। मुरलीधरन ने 67 बार एक पारी में 5 विकेट और 22 बार एक पारी में 10 विकेट लियें हैं।