गेंद आगे हो तो शानदार कवर ड्राइव. गेंद शॉर्ट हो तो कमाल का पुल शॉट. एक ऐसा बल्लेबाज जिसके पास हर गेंद का जवाब है. एक ऐसा बल्लेबाज जिसकी तुलना विराट कोहली से होती है. बात हो रही है बाबर आजम (Babar Azam) की जो मौजूदा दौर के सबसे टैलेंटेड बल्लेबाजों में से एक हैं. बाबर आजम का आज जन्मदिन है और वो 27 साल के हो गए हैं. लाहौर में जन्मा ये खिलाड़ी पाकिस्तान का कप्तान है. तीनों फॉर्मेट में बाबर ने अपना लोहा मनवाया है. बाबर अबतक 5 टेस्ट, 14 वनडे और एक टी20 शतक जड़ चुके हैं. आज पाकिस्तान ही नहीं पूरी दुनिया में लोग बाबर के दीवाने हैं लेकिन शायद आप ये बात नहीं जानते होंगे कि उनके ही मुल्क का एक महान तेज गेंदबाज उन्हें मारने पर उतारू हो गया था और कोच ने किसी तरह उनकी जान बचाई थी.
शोएब अख्तर क्यों बाबर आजम को मारना चाहते थे?
बाबर आजम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर उन्हें मारने पर उतारू हो गए थे. कोच मुदस्सर नजर ने किसी तरह उनकी जान बचाई थी. क्रिकबज को दिये इंटरव्यू में कहा था, ‘पाकिस्तान में इमर्जिंग प्लेयर्स का एक कैंप लगा था और मैं भी उसका हिस्सा था. हमारे कोच मुदस्सर नजर थे और वो टॉप गेंदबाजों के सामने हमें बल्लेबाजी कराया करते थे. तेज गेंदबाज जब वॉर्मअप करते हैं उस वक्त वो हमें बल्लेबाजी के लिए नेट्स पर भेजते थे. एक बार शोएब अख्तर उस कैंप में आए और उन्होंने मुदस्सर नजर से एक बल्लेबाज की डिमांड की. मुदस्सर नजर ने मुझे नेट्स पर भेज दिया.’
बाबर ने आगे कहा, ‘शोएब अख्तर ने मुझे हिदायत दी कि मैं गेंद आंगे फेंकूंगा और आपको डिफेंस करना है. कोई ड्राइव मत लगाना. मैंने एक-दो गेंद आराम से खेली लेकिन मैंने तीसरी गेंद पर ड्राइव खेल दिया. ऐसा मैंने 2-3 बार किया. जिसके बाद शोएब अख्तर भड़क गए और उन्होंने नई गेंद मंगाई और मुझे मारने पर उतारू हो गए. मुदस्सर नजर ने शोएब अख्तर का गुस्सा देखकर तुरंत मुझे नेट्स से बाहर निकाला.’ ये तो एक मजाकिया किस्सा था लेकिन बाबर आजम आज भी ड्राइव खेलते हैं और अच्छे-अच्छे गेंदबाज उनके क्लासिक शॉट्स देखकर दंग रह जाते हैं.
बाबर आजम के करियर की खास बातें
आपको बता दें बाबर आजम के खून में ही क्रिकेट है. उमर अकमल, कामरान अकमल उनके चचेरे भाई हैं. बाबर अपने खेल को सुधारने का श्रेय अपने चचेरे भाइयों को भी देते हैं.
बाबर आजम ने 2012 अंडर 19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम का नेतृत्व भी किया था. बाबर ने 6 मैचों में 57.40 की औसत से 287 रन भी बनाए थे. हालांकि पाकिस्तान उस टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल में भारत से महज एक विकेट से हार गया था.
बाबर आजम के नाम लगातार 3 वनडे शतक मारने का रिकॉर्ड है. वेस्टइंडीज के खिलाफ बाबर ने 120, 123 और 117 रनों की धुआंधार पारी खेली थी.
बाबर आजम टी20 क्रिकेट में सबसे तेजी से 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. बाबर ने 7000 टी20 रनों के लिए महज 187 पारियां खेली. उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्हें 7 हजार टी20 रनों के लिए 192 पारियां लगी थी.
ऐसा रहा है करियर
बाबर ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 35 टेस्ट मैच खेले हैं और 42.95 की औसत से 2362 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट में पांच शतक भी लगाए हैं और 18 बार 50 का आंकड़ा पार किया है. वनडे में 83 मैच खेलने वाले बाबर के बल्ले से निकले हैं 3985 रन. इतने मैचों में उनका औसत रहा है 56.93. 50 ओवरों के प्रारूप में बाबर के बल्ले से निकले हैं 14 शतक और 17 अर्धशतक. टी20 में इस बल्लेबाज ने अभी तक बनाए हैं 2204 रन. उन्होंने इस प्रारूप में 2204 रन बनाए हैं और एक शतक जमाया है.