अमेरिकन फैशन मॉडल हन्ना फर्ग्यूसन ने हाल ही में मैक्सिम मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया हैं। इस फोटोशूट में वह बेहद ही हॉट लग रही हैं। हन्ना की ये तस्वीरें इतनी बोल्ड हैं कि कोई भी देख उनका दीवाना हो जाएगा।
जहां वह एक फोटो में नैट की ड्रैस में नजर आ रही हैं वहीं दूसरी और कभी पूरी नयूड तो कभी ब्रालेस नजर आ रही हैं। उनकी यह तस्वीरें उनके फैंस को मदहोश करने वाली हैं। हन्ना की सारी फोटोज अलग-अलग लोकेशन पर क्लिक की गई हैं। जिसमें वह काफी उम्दा लग रही हैं।
बता दें कि हन्ना ने पहले भी कई बार अपनी हॉटनैस के जलवे बिखेरे हुए हैं। उनके लिए ये कोई नई बात नहीं हैं। पहले भी वह कैमरे के सामने अपने सारे कपड़े उतार चुकीं हैं।
25 साल की ये मॉडल सोशल साइट इंस्टा पर काफी एक्टिव रहती हैं।
हन्ना का सारा इंस्टा बस उनकी एेसी बोल्ड तस्वीरों से भरा हुआ हैं। हन्ना के इंस्टा पर 492,591 फ्लॉवर्स हैं।उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा तो यहीं से हम लगा सकते हैं कि कितने लोग उनके दीवाने हैं।